मत प्रेम करो इस काया से Mat Prem Karo Is Kaya Se

 Mat Prem Karo Is Kaya Se Lyrics

 मत प्रेम करो इस काया से

एक दिन तो दगा दे जाएगी

मत प्रेम करो इस काया से

एक दिन तो दगा दे जाएगी


भैया बहना सब मतलब के

कोई न साथ निभाएगा


जब वक्त पड़ेगा ओ भैया

कोई ना साथ में जाएगा


मत प्रेम करो इस काया से


यह महल दुमहला छोड़ो तुम

मरघट की अब तुम याद करो


जब आग लगेगी इस तन में

सब ख़ाक राख हो जाएगी


मत प्रेम करो इस काया से


मत प्रेम करो परदेसी से

एक दिन तो दगा दे जाएंगे


तुम ढूंढ ना पाओगे हमको

हम जाने कहां खो जाएंगे


मत प्रेम करो इस काया से


जब तक है तन में सांस तेरे

तब तक सब तेरा तेरा है


उड़ गया पंछी रह गई काया

फिर कुछ ना यहां पर तेरा है


मत प्रेम करो इस काया से

मत प्रेम करो इस काया से

एक दिन तो दगा दे जाएगी

Previous Post Next Post