राधा को भूल जाये Radha Ko Bhool Jaye Aise To Sham Nahi Hai

Radha Ko Bhool Jaye Aise To Sham Nahi Hai Lyrics

 राधा को भूल जाये ऐसा तो श्याम नहीं हैं

राधा को भूल जाये ऐसा तो श्याम नहीं हैं

राधा को भूल जाये ऐसा तो श्याम नहीं हैं


दिलों में दुरी भी हो सकती है 

बात कोई ऐसी जरुरी भी हो सकती है 

ऐ प्यारी श्याम पर ऊँगली न उठा 

श्याम की कोई मज़बूरी भी हो सकती है


राधा को भूल जाये ऐसा तो श्याम नहीं हैं

राधा से सूंदर कोई दूजा तो नाम नहीं है

कान्हा बिना है सुनी कान्हा की मथुरा नगरी


याद दिल में रमी ही रहती है 

कुछ कुछ धड़कन थमी ही रहती है

दौलत मिल ही जाये जमाने की 

फिर भी अपनाई की कमी ही रहती है


कान्हा बिना है सुनी कान्हा की मथुरा नगरी

बरसाना जैसा उसको दूजा तो धाम नहीं है

राधा को भूल जाये ऐसा तो श्याम नहीं हैं


बांके के बांके नैयना पाएंगे चैन कैसे


दिल में बसा के भूलना आसान नहीं 

अपनों से दूर जाना आसान नहीं होता

पूछो तो जरा मोहब्बत करने वालों को 

वादा करके निभाना आसान नहीं होता


बांके के बांके नैयना पाएंगे चैन कैसे

बांके के बांके नैयना पाएंगे चैन कैसे

राधा के प्रेम जैसा मस्ती का जाम नहीं है

राधा को भूल जाये ऐसा तो श्याम नहीं हैं


उमीदों के सहारे ही कायम है सारी दुनिया


ऐसे रिश्तों में बंध कर कोई

ऐसे रिश्तों में बंध कर कोई

मुखड़ा भला क्यों मोड़ेगा

जिन रिश्तों में मिठास हो भरा

वो रिश्ता भला क्यों तोड़ेगा 


उमीदों के सहारे ही कायम है सारी दुनिया

उमीदों के सहारे ही कायम है सारी दुनिया


मिलने की आस छोड़ी मिलने की आस छोड़ी

सुबहो से शाम नहीं है  मिलने की आस छोड़ी

सुबहो से शाम नहीं है 


राधा को भूल जाये ऐसा तो श्याम नहीं हैं

तन से तो शाम दूर है मन से तो बिलकुल पास है

तन से तो शाम दूर है मन से तो बिलकुल पास है


जब तक हो न रुबरु आता आराम नहीं हैं

जब तक हो न रुबरु आता आराम नहीं हैं


राधा को भूल जाये ऐसा तो श्याम नहीं हैं

राधा को भूल जाये ऐसा तो श्याम नहीं हैं

पतझड़ सदा न रहता आए बहार कमल सिन

पतझड़ सदा न रहता आए बहार कमल सिन


मौसम बदलता रहता मौसम बदलता रहता 

कोई सकता थम नहीं है कोई सकता थम नहीं है 


राधा को भूल जाये ऐसा तो श्याम नहीं हैं

राधा को भूल जाये ऐसा तो श्याम नहीं हैं

राधा से सूंदर कोई दूजा तो नाम नहीं है

राधा से सूंदर कोई दूजा तो नाम नहीं है

Previous Post Next Post