राम नाम के हीरे मोती Ram Nam Ke Hire Moti

 Ram Nam Ke Hire Moti Lyrics

राम नाम के हीरे मोती


राम नाम के हीरे मोती
मैं बिखराऊँ गली गली

ले लो रे कोई राम का प्यारा
शोर मचाऊँ गली गली

दौलत के दीवानों सुन लो
एक दिन ऐसा आएगा

धन दौलत और माल खजाना
यही पड़ा रह जायेगा

सुन्दर काया मिट्टी होगी
चर्चा होगी गली गली

ले लो रे कोई राम का प्यारा
क्यों करता तू तेरी मेरी

छोड़ दे तू अभिमान को 
झूठे धंधे छोड़ दे बन्दे 

जप ले हरी के नाम को
जग का मेला दो दिन का है

अंत में होगी चला चली
ले लो रे कोई राम का प्यारा

जिन जिन ने यह मोती लुटे
वह तो माला माल हुए

धन दौलत के बने पुजारी
आखिर वह कंगाल हुए

चांदी सोने वालो सुन लो
बात सुनाऊँ खरी खरी

ले लो रे कोई राम का प्यारा
दुनिया को तू कब तक पगले

अपनी कहलायेगा
ईश्वर को तू भूल गया है

अंत समय पछतायेगा
दो दिन का यह चमन खिला है

फिर मुरझाये कलि कलि
ले लो रे कोई राम का प्यारा

राम नाम के हीरे मोती
मैं बिखराऊँ गली गली

कृष्ण नाम के हीरे मोती
मैं बिखराऊँ गली गली

बोलो राम राम राम
बोलो राम राम राम

Previous Post Next Post