Saari Duniya Jala Denge - B Praak

Saari Duniya Jala Denge Lyrics

सारी दुनिया जला देंगे

हो बदला ने मीह पाया ऐ
हो बदला ने मीह पाया ऐ
हो जिदा इंतज़ार सी

अज्ज रब्बा ओहि दिन आया ऐ
हो जिदा इंतज़ार सी
अज्ज रब्बा ओहि दिन आया ऐ

पड़ा मौत से पाला मेरा
हो पड़ा मौत से पाला मेरा
या आज मैं रहूँगा
या सामने वाला मेरा
या आज मैं रहूँगा
या सामने वाला मेरा

ये जलते सूरज से
ये तेज़ हवा हाय ये ज़माने से
तेरे लिए आएंगे
बचाएंगे तुझे डूब जाने से

हो रहना तेरे साथ है मैंने
हो छूने तेरे हाथ है मैंने
हो पूजा तेरी करनी है
हर दिन रात है मैंने

हो यूं ही रोने नहीं दूंगा
हो यूं ही रोने नहीं दूंगा
मैं जब तक ज़िंदा तुझे
कुछ होने नहीं दूंगा

हो सब कुछ ही मिटा देंगे
हो सारे होश गँवा देंगे
अगर तुझे हो गया कुछ
सारी दुनिया जला देंगे
अगर तुझे हो गया कुछ
सारी दुनिया जला देंगे

Previous Post Next Post