सांवरिया कर दो बेड़ा पार Sanvariya Kar Do Beda Par

Sanvariya Kar Do Beda Par Lyrics

 सांवरिया कर दो बेड़ा पार

सांवरिया कर दो बेड़ा पार

सांवरिया कर दो बेड़ा पार

मैं तो बावरी दर-दर भटकु

करें क्यों ना उपकार


सांवरिया कर दो बेड़ा पार

सांवरिया कर दो बेड़ा पार


आधी उमरिया बीती मेरी

चेहरे पर मेरे पड़ गई झुर्री


आधी उमरिया बीती मेरी

चेहरे पर मेरे पड़ गई झुर्री


ना यो नकली लैप सुहावे

 तेरे भवन की छाया है भावे


तेरे दरस की मन में आवे

ना करना इंकार


सांवरिया कर दो बेड़ा पार

सांवरिया कर दो बेड़ा पार


मैं तो तेरे चरणों में बैठी

आई हूं मैं चढ़कर यह सीढ़ी


लाई हूं मैं चौखा और लिट्टी

संग में लाई खीर यह मीठी


कदे ना चढ जा इस पर चींटी

खाओ ना गटकार


सांवरिया कर दो बेड़ा पार

सांवरिया कर दो बेड़ा पार


मैं तो हूं तेरी ही दासी

ना हूं मैं कोई भोग बिलासी


तेरी भक्ति में भजन मैं गाऊं 

तेरे द्वार पर रोज ही आऊं


तेरे रूप ने रोज निहारू 

ना घालो रे कजरार


सांवरिया कर दो बेड़ा पार

सांवरिया कर दो बेड़ा पार


सांवरिया कर दो बेड़ा पार

सांवरिया कर दो बेड़ा पार


मैं तो बावरी दर-दर भटकु

करें क्यों ना उपकार


सांवरिया कर दो बेड़ा पार 

सांवरिया कर दो बेड़ा पार

Previous Post Next Post