Sath Kangan Leke Aana Lyrics sung by Arijit Singh. Hindi Song Sath Kangan Leke Aana written and music composed by Manan Bhardwaj.
Sath Kangan Leke Aana Lyrics
हाँ तेरा रंग जैसे इश्क़ वर्गा ह्म्म
इश्क़ का रंग तो है रब वर्गा
रब का रंग तो है पानी सा सा
पानी का रंग तो है तेरी रूह वर्गा
ऊँची ऊँची दीवारों को
लांघ के आना पड़ेगा
ऊँची ऊँची दीवारों को
लांघ के आना पड़ेगा
सारी खुशियाँ साथ समेटे
बढ़ के आना पड़ेगा
हो साथ कंगन लेके आना
थोड़े बंधन लेके आना
आ निभाएँगे हम मिलके
हाँ थोड़ी बातें लेके आना
सारी रातें लेके आना
गुज़रेंगे हम मिलके
ऊँची ऊँची दीवारों को
लांघ के आना पड़ेगा
सदा इश्क़ा ये इश्क़ा ये इश्क़ा ये इश्क़ा
सदा इश्क़ा ये इश्क़ा ये इश्क़ा ये इश्क़ा
सदा इश्क़ा ये इश्क़ा ये इश्क़ा ये इश्क़ा
हो कहते हैं उस ख़ुदा से
जो मांगो वो मिलता है
तेरी भी सुनेगा वो ख़ुदा
इसका ये रिश्ता है जो
तेरे और मेरे दिल का
दिखता इस रिश्ते में ख़ुदा
ऊँची ऊँची दीवारों को
लांघ के आना पड़ेगा