Tere Mere Milan Ki Ye Raina Lyrics sung by Lata Mangeshkar, Kishore Kumar from Album Abhimaan. Song Tere Mere Milan Ki Ye Raina written by Majrooh Sultanpuri and the music is composed by S. D. Burman.
Tere Milan Ki Ye Raina Lyrics
तेरे मेरे मिलन की ये रैना
हो ओ तेरे मेरे मिलन की ये रैना
नया कोई गुल खिलायेगी
नया कोई गुल खिलायेगी
तभी तो चंचल है तेरे नैना
देखो ना देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना
नन्हा सा गुल खिलेगा अंगना
सुनि बइयां सजेगी सजना
नन्हा सा गुल खिलेगा अंगना
सुनि बइयां सजेगी सजना
जैसे खेले चंदा बादल में
खेलेगा वो तेरे आंचल में
चंदनिया गुनगुनायेगी
चंदनिया गुनगुनायेगी
तभी तो चंचल है तेरे नैना
देखो ना देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना
तुझे थामे कई हाथों से
मिलूँगा मदभरी रातों से
तुझे थामे कई हाथों से
मिलूँगा मदभरी रातों से
जगा के अनसुनी सी धड़कन
बलमवा भर दूँगी तेरा मन
नई अदा से सतायेगी
नई अदा से सतायेगी
तभी तो चंचल हैं तेरे नैना
देखो ना देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना
नया कोई गुल खिलायेगी
नया कोई गुल खिलायेगी
तभी तो चंचल है तेरे नैना
देखो ना देखो ना
तेरे मेरे मिलन की ये रैना