तेरे नैना क्यों भर आये Tere Naina Kyon Bhar Aaye

तेरे नैना क्यों भर आये गाने को लता मंगेशकर द्वारा गाय गया है. इस गाने को आनंद बख्शी ने लिखा था और संगीतकार आनंदजी कल्याणजी थे.

Tere Naina Kyon Bhar Aaye Lyrics

Tere Naina Kyon Bhar Aaye Lyrics

तेरे नैना क्यों भर आये
तेरे नैना क्यों भर आये
तेरे नैना क्यों भर आये
वह है सबका रखवाला
तू कहे को घबराये
तेरे नैना क्यों भर आये
तेरे नैना क्यों भर आये

यह आंसू और यह दुःख
सरे ले जा प्रभु के द्वारे
ले जा प्रभु के द्वारे
वह ही टूटी आस बँधाये
बिगड़े काज सँवारे
बिगड़े काज सँवारे
द्वार से उसके कोई खली
हाथ ना वापस जाये
तेरे नैना क्यों भर आये
तेरे नैना क्यों भर आये

जीवन की यह धुप छाँव
सब है खेल तमाशा
सब है खेल तमाशा
मन से आँख मिचौली
खेले आशा और निराशा
खेले आशा और निराशा
आज है दुःख तोह कल सुख
होगा कहे नीर बहाये
तेरे नैना क्यों भर आये
तेरे नैना क्यों भर आये
तेरे नैना क्यों भर आये .

Previous Post Next Post