Best Hindi song Tu Hi Hai Aashiqui from bollywood Film Dishkiyaoon. This song sung by Arijit Singh. Tu Hi Hai Aashiqui Lyrics written by Sanamjit Talwar.
Tu Hi Hai Aashiqui Lyrics
तू ही है आशिक़ी तू ही आवारगी
तू ही है ज़िन्दगी तू ही जुदातू इब्तेदा मेरी
तू इंतेहा मेरी तू ही मेरा जहां तू ही जुदा
तू मेरे रूबरू हर शय में तू ही तू
तू पहली आरज़ू तू ही जुदा
दिल ने कहा था ना तड़पेगा
फिर आज धड़के क्यूँ जाए
ख़्वाबों ने पर किया था खोना
फिर आज क्यूँ पलट वो आए
तुझमे लिखा हूँ मैं तुझसे जुदा हूँ मैं
तू मेरा रोग है तू ही दवा
तू ही है आशिक़ी तू ही आवारगी
तू ही है ज़िन्दगी तू ही जुदा
आधी है रहगुज़र आधा है आसमान
आधी है मंज़िलें आधा है जहां
तेरा हूँ जान ले रूह मुझसे बाँध ले
बाँहों में थाम ले कर दे ज़िंदा
हर शय में तू चप्पे-चप्पे में तू
ख्वाहिश में तू क़िस्से-क़िस्से में तू
हर ज़िद्द में तू फ़िक्रों ज़िक्रों में तू
तू ही है आशिक़ी तू ही आवारगी
तू ही है ज़िन्दगी तू ही जुदा
Tu Hi Hai Aashiqui Lyrics