Tum Rato Hari Ka Naam Lyrics
तुम रटो हरि का नाम
तुम रटो हरि का नाम नाम
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
तुम रटो हरि का नाम नाम
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
ये बेटे न्यारे होन लगे
और बड़े ने पापा ले लिए
छोटे ने ले ली मां हो मा
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
तुम रटो हरि का नाम नाम
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
पीता मैया से कहने लगे
तेरे कैसे कटे दिन रात हो रात
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
तुम रटो हरि का नाम नाम
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
मैं तो सारे घर का काम करूं
और खाऊं बासी टूक हां टूक
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
तुम रटो हरि का नाम नाम
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
बुड़िया चलो हम घर में चलेंगे
और दबे माल को निकालेंगे
और रटे हरी का नाम हो नाम
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
तुम रटो हरि का नाम नाम
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
ताजी रोटी बना लेंगे।
और रोज तो चुपढ़कर खावेंगे
और रटे हरि का नाम हो नाम
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
तुम रटो हरि का नाम नाम
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
यह बात बहू के कान पड़ी
वह तातापानी लेकर खड़ी
तुम नहा लो मेरी सास हां सास
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
तुम रटो हरि का नाम नाम
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
यह छोटी बहू के काण पड़ी
वो तो हलवा पूरी लेकर खड़ी
तुम खा लो मेरी सास हां सास
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
तुम रटो हरि का नाम नाम
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
बेटा ने जेब टटोल लाई
बुड्ढा बुड्ढी ने सेवा कराय लेई
पाईना चवन्नी चार, हां चार
दो घड़ी सत्संग में जाया करो
तुम रटो हरि का नाम नाम
दो घड़ी सत्संग में जाया करो