तूने जो कमाया है Tune Jo Kamaya Hai Dusra Hi Khayega

Tune Jo Kamaya Hai Dusra Hi Khayega Lyrics

 तूने जो कमाया है दूसरा ही खाएगा

ख़ाली हाथ आया है और

ख़ाली हाथ जाएगा 

तूने जो कमाया है

तूने जो कमाया है


जब तलक ये सांसे हैं

तब तलक ही रिश्ता है

जब तलक ये सांसे हैं

तब तलक ही रिश्ता है


साँस जिस घड़ी टूटी 

रिशता टूट जाएगा 

तूने जो कमाया है

तूने जो कमाया है


तूने जो कमाया है कोई

दूसरा ही खाएगा

ख़ाली हाथ आया है और

ख़ाली हाथ जाएगा


तूने जो कमाया है

तूने जो कमाया है


तूने सबके जख्मों पर

रखा हर घड़ी मरहम

तूने सबके जख्मों पर

रखा हर घड़ी मरहम


बाद मरने के तुझको, 

कोई रख ना पाएगा 

तूने जो कमाया है, 

तूने जो कमाया है


तूने जो कमाया है कोई

दूसरा ही खाएगा

ख़ाली हाथ आया है और

ख़ाली हाथ जाएगा

^तूने जो कमाया है

तूने जो कमाया है


जब तलक ये दौलत है

तब तलक ही शौहरत है

जब तलक ये दौलत है

तब तलक ही शौहरत है


बाद मरने के सब

यहीं छूट जाएगा 

तूने जो कमाया है

तूने जो कमाया है


तूने जो कमाया है कोई

दूसरा ही खाएगा

ख़ाली हाथ आया है और

ख़ाली हाथ जाएगा

तूने जो कमाया है

तूने जो कमाया है


जीते जी तूँ माया में

राम नाम को भूला

जीते जी तूँ माया में

राम नाम को भूला


मौत का समय आया तो

राम याद आएगा 

तूने जो कमाया है

तूने जो कमाया है


तूने जो कमाया है कोई

दूसरा ही खाएगा

ख़ाली हाथ आया है और

ख़ाली हाथ जाएगा

तूने जो कमाया है

तूने जो कमाया है


राम नाम जो गाएगा,

प्रभु की शरण पाएगा

राम नाम जो गाएगा,

प्रभु की शरण पाएगा


आखिरी समय में केवल, 

यही साथ जाएग

तूने जो कमाया है,

तूने जो कमाया है


तूने जो कमाया है कोई, 

दूसरा ही खाएगा

ख़ाली हाथ आया है और,

ख़ाली हाथ जाएगा

तूने जो कमाया है,

तूने जो कमाया है


Previous Post Next Post