Avadh Mein Laute Hai Shri Ram Lyrics
Singer - Sonu Nigam
Lyrics - Ashutosh Agnihotri
अवध में लौटे हैं श्री राम
लम्बा थावनवास राम का
लेकिन ये विश्वास राम का
सच की तप की जय होती है
धैर्य तपा मन ही मोती है
आती है बाधाएं
जितना रोकें और डराएं
जिसने व्रत संकल्प लिया है
अंधी में भी जला दिया है
जग कर दूर करे अँधियारा
हर छल हर छडयन्त्र है हारा
अच्छाई सचाई जीते की
घर घर दीप जले मनाओ दिवाली
अवध में लोटे हैं श्री राम
मनाओ दिवाली
बने हैं सबके बिगड़े काम
मनाओ दिवाली
अवध में लोटे हैं श्री राम
मनाओ दिवाली
वन वन घूम देश को बांधा
दीन दुखी को देकर कांधा
तप से शठ अभिमान मिटाकर
सीता को सम्मान दिलाकर
जमी शिला को शाप मुकत कर
कितने पत्थर प्राण युक्त कर
सेतु बांधकर लक्ष्य साध कर
युद्ध जीत कर पाप नाश कर
पूरा करके बचन पिता का
लहरा कर के विजय पताका
बापस आए अपनी नगरी
सजा है पूरा रघुवर धाम
मनाओ दिवाली
अवध में लोटे हैं श्री राम
मनाओ दिवाली
बने हैं सबके बिगड़े काम
मनाओ दिवाली
अवध में लोटे हैं श्री राम
मनाओ दिवाली
केवट की भी नौका तारी
शबरी की जूठन स्वीकारी
जो जिसका है उसे दिलाकर
शिव में मिलकर वन रामेश्वर
आज हृदय में आनंद भरा है
पुलकित अंबर और धरा है
दासों दिशाएं सुर में गाती
स्वागत में आतुर हर्षाति
बाहें खोल खड़ी हैं रहे
ाजन्य भी साथ हैं आए
प्रभु का ऐसा हो अभिषेक की
उनका राज रहे अविराम
मनाओ दिवाली
अवध में लोटे हैं श्री राम
मनाओ दिवाली
जय राम श्री राम जय जय श्री राम
जय राम श्री राम जय जय श्री राम