Ayodhya Dham ki Jai Ho Lyrics
अयोध्या धाम की जय हो
धन्य धन्य भारत की धरती
धन्य अयोध्या धाम
भव्य दिव्य मंदिर में विराजे
फिर से जय श्री राम
अयोध्या धाम की जय हो
मेरे श्री राम की जय हो
त्रेता से कलयुग हर युग में
राम का नाम रहा है
हर युग में यही अवध
प्रभु श्री राम का धाम रहा है
सदिओं के व्यवधान के बाद
सदिओं के व्यवधान के बाद ये
पुराण हुआ शुभ काम
भव्य दिव्य मंदिर में बिराजे
फिर से प्रभु श्री राम
अयोध्या धाम की जय हो
मेरे श्री राम की जय हो
जगन्नाथ प्रभु राम चन्दर को
जग में न्याय मिला है
जगत गुरु श्री रामभद्र का
इसमें योगदान बड़ा है
जग के सरे राम भगत
जग के सरे राम भगत
गुरुवर को करें प्रणाम
भव्य दिव्य मंदिर में विराजे
फिर से जय श्री राम
अयोध्या धाम की जय हो
मेरे श्री राम की जय हो
सत्य धरम संतो भगतों की
फिर विजय हुयी है
पूज अवध संग सारी धरती
सुख शोभा से सजी है
धरा भवन त्रिभुवन हर्षित
धरा भवन त्रिभुवन हर्षित
जै जैकार करें अभिराम
भव्य दिव्य मंदिर में बिराजे
फिर से प्रभु श्री राम
अयोध्या धाम की जय हो
मेरे श्री राम की जय हो