Laadla Beta - My Son Lyrics
Singer - Swasti Mehul
Lyrics - Swasti Mehul
Music - Swasti Mehul
लाडला बेटा
वो नटखट है नादान भी है
मासूम है तो शैतान भी है
नन्हा राजा करे शरारत
मुस्काता घर सारा है
लाडला बेटा सबकी
आँखों का तारा है
ओह लाडला बेटा
सबकी आँखों का तारा है
तेरे आने से छायी ,
आंगन में खुशियां
पुत्र रतन से माँ की गोद भरी
नन्हे नन्हे हाथ उसके
नन्हे नन्हे पैर हैं
पापा के कंधे बैठे
घूमे हर घडी
छोटी छोटी ज़िद्द पर मचले
रोये ऐसा की न सम्भले
पलकों पे बिठाये सब रखें
वो सबका राज दुलारा है
लाडला बेटा सबकी
आँखों का तारा है
चलना रोज़ सिखाते पापा
बोली खुली तो माँ बोला
बस्ता टाँगे छोटे छोटे
क़दमों से
पड़ने लिखने फिर वो दौड़ा
वो सुने कहानी दादी से
माँ की लोरी सुनकर सोता
करे रोज़ नयी फरमाइश तो
डांटें तो चुपके है रोटा
संस्कारो में पला बड़ा
बेटा मेरा सहारा है
बेटे की कहानी स्वस्ति कहे
कुल का ये दीपक प्यारा है
लाडला बेटा सबकी
आँखों का तारा है
सपनो को सच करने निकला
माँ की हिम्मत को साथ लिए
ज़िम्मेदारी की शिकार चढ़ा
पापा का अनुभव हाथ लिए
वो बस जाता है दूजे शहर
फिर कभी कभी ही आता है
बेटी ही नहीं घर चोरहटी
बेटा भी दूर हो जाता है
रौनक थी जिस आंगन में कभी
वो भी सूना हो जाता है
बेटी ही नहीं घर चोरहटी
बेटा भी दूर हो जाता है
रौनक थी जिस आंगन में कभी
वो भी सूना हो जाता है