Ye Chamak Ye Damak Lyrics
ये चमक ये दमक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्हीं से है
इठलाता पवन सूरज की किरण
बगियन में बहार तुम्हीं से है
बगियन में बहार तुम्हीं से है
मेरे सुख दुःख की रखते हो खबर
मेरे सर पे साया तुम्हारा है
मेरे कश्ती के खेवन हारा
मेरा बड़ा पार तुम्ही से है
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्हीं से है
मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना
तेरी प्रीत में रोवत है नैना
राग राग में बसी है प्रीत तेरी
अखियां में खुमार तुम्ही से है
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्हीं से है
जितना है दिया दाता तूने
उतनी मेरी ओकात नहीं
ये कृपा है मेरे राघव की
ये भगति भाव तुम्ही से है
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्हीं से है
जा तुन भी वहीँ जा जिस दर पर
जहां सबकी बिगड़ी बनती है
बिगड़े की तक़दीर बनाना
ये सारा खेल तुम्ही से है
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्हीं से है
जब मौज पे आयी हो लहरें
कतरे को समंदर का डाला
ये उनकी प्रीत पुराणी है
खाली और भरना उन्ही से है
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्हीं से है
मेरा कोई नहीं है दुनिया में
ये कोल करार तुम्ही से है
मैं कहाँ जाकर सौदा बेचूं
मेरा सब व्यापर तुम्ही से है
ये चमक ये दमक फुलवन में महक
सब कुछ सरकार तुम्हीं से है