हो गयी है बहोत तेरी मन मार्जियाँ
अब तू सुनले जरा इश्क़ की अर्जियां
फिर शुरू हो गयी तेरी बेशर्मियाँ
क्यूँ समझते नहीं मेरी खामोशियाँ
इतना सत्ताओ ना दिल को जलाओ ना
दूर हटो हमसे हाथ लगाओ ना
हुस्न का मान बुरा हाल मेरा देख मेरी जान
आशिकों कि मेहेफिल में कबसे खड़े हैं
आशिकों कि मेहेफिल में कबसे खड़े हैं
एक निगाह गलती से हम पे भी डालो
बाद में ज़माने से तुम इश्क़ करना
आग जो लगी है वो पेहले बुझालो
आशिकों कि मेहेफिल में लाखों खड़े हैं
क्यूँ निगाह अपनी मैं तुमपे ही डालूं
इस कदर हसी हूँ की सारा जमाना
रोज हमसे केहेता है अपना बना लो
इस तराह नजाकत से पलके झुकाना
तुम्हें खूब आता है पागल बनाना
हो बात को इशारों में हम केह रहे हैं
और तुम ये केहेते हो लिख के बताना
समझ भी जाओना पास तो आओना
हुस्न का मान बुरा हाल मेरा देख मेरी जान
आशिकों कि मेहेफिल में लाखों खड़े हैं
क्यूँ निगाह अपनी मैं तुमपे ही डालूं
इस कदर हसी हूँ कि सारा जमाना
रोज हमसे केहेता है अपना बना लो
तेरा दिदार हुआ दिल बिमार हुआ
नैनो से जो तीर चला वो दिल के पार हुआ
मेरा दिदार हुआ तू बिमार हुआ
नैनो से जो तीर चला वो दिल के पार हुआ
हुस्न का मान बुरा हाल मेरा देख मेरी जान
आशिकों कि मेहेफिल में कबसे खड़े हैं
एक निगाह गलती से हम पे भी डालो
आशिकों कि मेहेफिल में लाखों खड़े हैं
क्यूँ निगाह अपनी मैं तुमपे ही डालूं