गाना – मिलती है जिंदगी में मोहब्बत
गायिका – लता मंगेशकर
संगीत निर्देशक – रवि
गीतकार – साहिर लुधियानवी
Milati Hai Zindagi Mein Mohabbat Lyrics
मिलाती है ज़िन्दगी में
मोहब्बत कभी-कभी
मिलाती है ज़िन्दगी में
मोहब्बत कभी-कभी
मिलाती है ज़िन्दगी में
मोहब्बत कभी-कभी
होती है दिलबरों की
इनायत कभी कभी
होती है दिलबरों की
इनायत कभी कभी
शर्मा के मुंह न
फिर नज़र के सवाल पर
शर्मा के मुंह न
फिर नज़र के सवाल पर
लाती है ऐसे मोड़ पर
किस्मत कभी कभी
लाती है ऐसे मोड़ पर
किस्मत कभी कभी
मिलाती है ज़िन्दगी में
मोहब्बत कभी कभी
खुलते नहीं हानि
रोज़ दरीचे बहार के
खुलते नहीं हानि
रोज़ दरीचे बहार के
आती है जान-इ-मन
ये क़यामत कभी कभी
आती है जान-इ-मन
ये क़यामत कभी कभी
मिलाती है ज़िन्दगी में
मोहब्बत कभी कभी
तनहा न काट सकेंगे
जवानी के रास्ते
तनहा न काट सकेंगे
जवानी के रास्ते
पेश आएगी किसीकी
ज़रूरत कभी कभी
पेश आएगी किसीकी
ज़रूरत कभी कभी
मिलाती है ज़िन्दगी में
मोहब्बत कभी-कभी
फिर खो न जाने हम कहीं
दुनिया की भीड़ में
फिर खो न जाने हम कहीं
दुनिया की भीड़ में
मिलाती है पास आने की
मुहलत कभी कभी
मिलाती है पास आने की
मुहलत कभी कभी
होती है दिलबरों की
इनायत कभी-कभी
मिलाती है ज़िन्दगी में
मोहब्बत कभी कभी
मिलाती है ज़िन्दगी में
मोहब्बत कभी कभी