ये मेरा दिल प्यार का दीवाना Ye Mera Dil Yaar Ka Diwana

गीत – ये मेरा दिल प्यार का दीवाना
गायिका – आशा भोसले
गीतकार – इंदीवर
एल्बम – डॉन 1978

Ye Mera Dil Yaar Ka Diwana Lyrics

ये मेरा दिल यार का दीवाना दीवाना
दीवाना प्यार का परवान आता है
मुझको प्यार में जल जाना

मुश्किल है प्यारे तेरा बाख के जाना
ये मेरा दिल यार का दीवाना
ये मेरा दिल यार का दीवाना

दिल वो चाहे जिसे चाहे जिसे उसे पाए
प्यार वो यार के जो नाम पे ही मिट जाए
दिल वो चाहे जिसे चाहे जिसे उसे पाए
प्यार वो यार के जो नाम पे ही मिट जाए

जान के बदले में जान लूँ नज़राना
ये मेरा दिल यार का दीवाना दीवाना
दीवाना प्यार का परवान

पल पल इक हल-चल दिल में इक तूफ़ान है
आने को है वो मंज़िल जिस का मुझे अरमा है
पल पल इक हल-चल दिल में इक तूफ़ान है
आने को है वो मंज़िल जिस का मुझे अरमा है

भूलेगा ना तुझे दिल का ये टकराना
ये मेरा दिल यार का दीवाना दीवाना
दीवाना प्यार का परवान आता है
मुझको प्यार में जल जाना

मुश्किल है प्यारे तेरा बाख के जाना
ये मेरा दिल यार का दीवाना
ये मेरा दिल यार का दीवाना.

 

Previous Post Next Post