गीत – मजरूह सुल्तानपुरी
गायक – मोहम्मद रफ़ी
संगीत – आर.डी.बर्मन
फिल्म – जीने की राह (1969)
Chand Mera Dil Chandni Ho Tum Lyrics
चाँद मेरा दिल चांदनी हो तुम
चाँद से है दूर चांदनी कहाँ
लौट के आना है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम जाओ मेरी जान
वैसे तो हर कदम मिलेंगे लोग सनम
मिलेगा न सच्चा प्यार मुश्किल से
हो दिल की दोस्ती खेल नहीं कोई
दिल से दिल है मिलता यार मुश्किल से
एहि तो है सनम प्यार का
ठिकाना मैं हूँ
मैं हूँ मैं हूँ मैं हूँ
चाँद मेरा दिल चांदनी हो तुम
चाँद से है दूर चांदनी कहा
लौट के आना है यहीं तुमको
जा रहे हो तुम जाओ मेरी जान
जाओ मेरी जान जाओ मेरी जान